Thursday, July 9, 2009

dusk

आज आँसुओं ने बहने के लिए कलम का रुख लिया ...
पर उस गीले कागज़ का मुक़द्दर भी मेरी तरह था -
लव्ज़ों की आग में जल गया ...

Eyes...

Moments when I feel so glum
and I'm sailing in the haze...
Moments when I'm chasing dreams
and hope says I am crazed...
I find her staring in my eyes -
that mesmerizing gaze..
Full of life those sparkling twins -
they set my soul ablaze..
And here I am still chasing dreams -
with even more of craze!
Her eyes behold - those guiding stars -
I am sailing THROUGH the haze !

नयन ..

चित चोर चकोर वो चंद्र नयन -
करता जिनमें जीवन नर्तन,
चंदा सी शीतल ज्योति लिए -
तो कभी सूर्य सा ताप लिए,
श्वासों का हर सा लें स्पंदन -
थम जाए ह्रदय खो जायें वचन,
मृगनयनी ! ...
मोंती क्यूँ व्यर्थ लुटाती हो -
भर दो इनसे मेरा प्याला,
हर अश्रु सोम है -
नयन तेरे हैं इन्द्र लोक की मधुशाला ...

आंखें ...

तेरी आँखों के आइने में ख़ुद का वजूद ढूँढूं ,
जैसे खामोश सी गहराई में तूफानों का जूनून ढूँढूं,
पल में हँसाना पल में रुलाना इनका,
इनमें एक पल, पल में ज़िन्दगी ढूँढूं ....